अप्पन झंझारपुर – हम्मर परिवार, हम्मर संकल्प
झंझारपुर : मेरे मानस पटल में भू-मानचित्र में रेखाओं से आबद्ध (घिरा) एक भू-खंड की सीमा नहीं अपितु साँस की लय, आत्मा का अवलंबन और जीवन की सबसे बड़ी थाती है। राजनीतिक रूप से भले ही यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र है, परन्तु मैंने इसे अपना घर, अपना परिवार और अपनी पहचान माना है। झंझारपुर ही मेरा अस्तित्व और यहाँ की जनता की सेवा में मेरा समर्पण भाव है। इसलिए मैं हमेशा कहता हूँ कि ‘‘अगर आपके घर में चार सदस्य हैं तो मुझे पाँचवाँ मान लीजिए’’ यह भाषण की कोरी पंक्ति या अतिशयोक्ति नहीं अपितु मेरे दिल की गहराई से निकली हुई आवाज है। यहाँ की जनता ने मेरे प्रति जो अगाध प्रेम दिखाया है, मैं उसका ऋणी हूँ ।
मेरी हमेशा कोशिश रही है कि झंझारपुर के हर व्यक्ति को यह भरोसा मिल सके कि उनके परिवार के अन्य सदस्य की भाँति नीतीश मिश्रा उनके साथ हमेशा खड़ा है। आपका भरोसा ही हमारा संबल है और इस कसौटी पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए विभिन्न विपदाओं की स्थिति में उनके लिए हरसंभव सहायता पहुँचाने की कोशिश भी की है। बाढ़ की स्थिति में जब गाँव-गाँव डूब रहे थे तो मैंने भी कमर तक पानी में पहुँचकर हर पीड़ित परिवार तक राहत पहुँचाने का काम किया है। गरीब बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए जब आवश्यकता पड़ी, मैंने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि मरीजों को अस्पतालों में समय पर उपचार मिल सके। अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर दवाइयों तक की व्यवस्था एवं गंभीर परिस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर रक्त तक उपलब्ध कराने में मदद पहुँचायी है। मेरी प्राथमिकता रही है कि बीमारी की स्थिति में कोई असहाय महसूस न करे।
