अप्पन झंझारपुर – हम्मर परिवार, हम्मर संकल्प
झंझारपुर : मेरे मानस पटल में भू-मानचित्र में रेखाओं से आबद्ध (घिरा) एक भू-खंड की सीमा नहीं अपितु साँस की लय, आत्मा का अवलंबन और जीवन की सबसे बड़ी थाती है। राजनीतिक रूप से भले ही यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र है, परन्तु मैंने इसे अपना घर, अपना परिवार और अपनी पहचान माना है। झंझारपुर ही मेरा अस्तित्व और यहाँ की जनता की सेवा में मेरा समर्पण भाव है। इसलिए मैं हमेशा कहता हूँ कि ‘‘अगर आपके घर में चार सदस्य हैं तो मुझे पाँचवाँ मान लीजिए’’ यह भाषण की कोरी पंक्ति या अतिशयोक्ति नहीं अपितु मेरे दिल की गहराई से निकली हुई आवाज है। यहाँ की जनता ने मेरे प्रति जो अगाध प्रेम दिखाया है, मैं उसका ऋणी हूँ ।
मेरी हमेशा कोशिश रही है कि झंझारपुर के हर व्यक्ति को यह भरोसा मिल सके कि उनके परिवार के अन्य सदस्य की भाँति नीतीश मिश्रा उनके साथ हमेशा खड़ा है। आपका भरोसा ही हमारा संबल है और इस कसौटी पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए विभिन्न विपदाओं की स्थिति में उनके लिए हरसंभव सहायता पहुँचाने की कोशिश भी की है। बाढ़ की स्थिति में जब गाँव-गाँव डूब रहे थे तो मैंने भी कमर तक पानी में पहुँचकर हर पीड़ित परिवार तक राहत पहुँचाने का काम किया है। गरीब बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए जब आवश्यकता पड़ी, मैंने व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि मरीजों को अस्पतालों में समय पर उपचार मिल सके। अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर दवाइयों तक की व्यवस्था एवं गंभीर परिस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर रक्त तक उपलब्ध कराने में मदद पहुँचायी है। मेरी प्राथमिकता रही है कि बीमारी की स्थिति में कोई असहाय महसूस न करे।
कोरोना महामारी के त्रासदी काल में भी दिन हो, या रात के 2 बजे तक मैंने आपके फोन कॉल को रिसिव किया है और यथासंभव राहत एवं बचाव के लिए आवश्यक उपाय करने में तत्परता दिखाई है। भीषण संकट की उस घड़ी में जब अधिसंख्य लोग घर से बाहर निकलने में संकोच कर रहे होते थे, उस काल में भी मैंने यह महसूस किया कि आप मेरे मतदाता ही नहीं, अपितु ‘अप्पन झंझारपुर’ परिवार के मेरे अपने सदस्य हैं और घर से बाहर निकलकर मैं यथासंभव सहयोग के लिए उपस्थित रहा।
ऑक्सीजन की व्यवस्था, अस्पतालों में भर्ती के इंतजाम तथा दवा एवं राशन की उपलब्धता के लिए आपके साथ जुड़कर मैंने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्व के निर्वहन का यथासंभव प्रयास किया है।
मेरे राजनीतिक जीवन काल के वर्ष 2015 के उस कठिन दौर, जिसमें मैं परिसीमन से पूर्व 2005 के दो तथा परिसीमन से पश्चात् 2010 के विधान सभा आम-चुनाव में कुल तीन बार जीत हासिल कर आपकी सेवा में जुटे रहने के बावजूद मात्र 834 वोट से पराजित हुआ, को भी मैंने सहर्ष स्वीकार करते हुए इसे यह मानकर आत्मसात् किया कि शायद मेरे संकल्प में ही कोई कमी रह गई होगी, जिसके कारण मैं आपका विश्वास जीतने में सफल नहीं हो सका। मैंने इसे एक अवसर के रूप में तथा चुनौती के रूप में स्वीकार किया और बिना किसी पद के 5 वर्षों तक नये संकल्प तथा सेवा के साथ आपके साथ खड़ा रहा और आपने भी 2020 के विधान सभा चुनाव में 41 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दिलाकर मुझे स्नेह और आशीर्वाद दिया। यह मेरे संकल्प, सेवा, समर्पण एवं मेरे प्रति आपके भरोसे का एक अविस्मरणीय देन है। आपका यह प्यार मेरे लिए अनमोल है।
मेरा विश्वास रहा है कि जनता को जन प्रतिनिधि के द्वारा किए जाने वाले हर काम की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो। इसी सोच के साथ वर्ष पारदर्शिता के दृष्टिकोण को अपनाते हुए वर्ष 2009 से मैंने www.jhanjharpur.co.in वेबसाइट के माध्यम से आपके बीच जानकारी साझा करने का प्रयत्न किया है। इस पर प्रत्येक कार्य, हर योजना की जानकारी मौजूद है – ताकि आप खुद देख सकें कि कितने वादे पूरे हुए और काम कहाँ तक पहुँच पाया है।
वर्ष 2020 में चौथी बार आपके आशीर्वाद से झंझारपुर विधान सभा का प्रतिनिधित्व का सौभाग्य प्राप्त होते ही मैंने एक जनसेवक के रूप में जनता की समस्याओं एवं उनकी शिकायतों से अवगत होने के लिए वर्ष 2021 से “जन सेवा पोर्टल” शुरू किया, जिसके माध्यम से आपसे प्राप्त सूचनाओं एवं शिकायतों के आधार पर अपेक्षित कार्रवाई एवं समस्या के निराकरण का निरन्तर प्रयास करता हूँ। तकनीक के इस कालखंड में मेरे यह प्रयास प्रचार का साधन नहीं, बल्कि जनता के लिए पारदर्शिता का दर्पण है। सोश ल मीडिया पर शुरू हुआ ‘अप्पनझंझारपुर केवल एक हैश टैग नहीं, बल्कि एक साझा अहसास है, जो हमें यह याद दिलाता है कि हम सब एक परिवार हैं और हमारा वजूद झंझारपुर से है।
हम सभी अवगत हैं कि विकास एक सतत् प्रक्रिया है, जहाँ पहले सड़कें नहीं थीं, आवश्यकता होती गयी, सड़कें बनती गयीं। जहाँ सड़कें बनी है वहाँ आवश्यकतानुरूप चौड़ीकरण किया जा रहा है अथवा चौड़ीकरण किया जाना है। गाँवों एवं बसावटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना, ग्रामीण सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ना और मुख्य मार्ग को उच्च पथ आदि में परिवर्तित कर बेहतर यातायात व्यवस्था स्थापित करने की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती है। सड़कों पर यातायात की सुगमता एवं जल स्रोतों से दो भागों में विभक्त बसावटों, गाँवों, स्थानों को पुल-पुलिया के माध्यम से जोड़कर विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य भी निरन्तरता का क्रम है। जो सड़कें बनी हैं, वे सिर्फ वाहनों के परिचालन के लिए नहीं, अपितु गाँव-गाँव को जोड़ने वाली धड़कन है। जो पुल बनाये गये है, वे केवल कंक्रीट की संरचनाएँ ही नही अपितु जीवन की नई राहें है।
मैंने अपने विधान सभा क्षेत्र में लगभग सभी घरों में विद्युत कनेक्शन स्थापित कराने एवं अपेक्षानुरूप अधिकांश समय के लिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास किया है, जिसका प्रतिफल प्रतिबिंबित है। बिजली पहुँची तो केवल रौशनी नहीं आयी, बल्कि उम्मीदों का नया सवेरा भी आया। मेरे लिए विकास का मतलब है झंझारपुर में प्रत्येक व्यक्ति का जीवन सुगम हो चाहे वह बेहतर सड़क बनाने से हो, पुल-पुलिया के निर्माण से हो, शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था में सुधार से हो, गाँव-गाँव को रौशन करने के लिए बिजली पहुँचाने के कार्य से हो, किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था के कार्य से हो या फिर युवाओं के लिए उद्योग एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने आदि विविध प्रकार की योजना/परियोजना के क्रियान्वयन से हो, सभी क्षेत्रों में मेरा हमेशा से यह प्रयास है कि झंझारपुर विकास के मामले में एक कदम आगे रहे।
मुझे जहाँ कहीं भी अवसर मिला, मैंने झंझारपुर का मान बढ़ाने की सदैव कोशिश की है, चाहे वो विधान सभा में हो, देश -विदेश में या कहीं अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर। नवम्बर, 2020 से 15 मार्च, 2024 तक मैंने बिहार विधान सभा में झंझारपुर विधान सभा के प्रतिनिधि होने के नाते सरकार के लगभग सभी विभागों की योजनाओं, जिनसे क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो अथवा झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत जिनके क्रियान्वयन में विलम्ब या अनियमितता हो रही हो अथवा जिन नागरिक सुविधाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं की आवश्यकता क्षेत्र की जनता के लिए महसूस की गई, उसे विधान सभा पटल पर प्रश्न, निवेदन, याचिका, ध्यानाकर्षण आदि के माध्यम से तथा सरकार के संबंधित विभागों को पत्राचार के माध्यम से उद्धृत कर समाधान का प्रयास किया है।
आप सबों के आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से प्राप्त सफलता की श्रृंखला में मुझे फरवरी 2025 में ‘इंडिया यूनाइटेड किंगडम अचीवर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड मुझे ग्रेट ब्रिटेन की राजधानी लंदन में प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, तब भी मैंने वहाँ अपने-आप को झंझारपुर विधान सभा के प्रतिनिधि के रूप में सुस्थापित किया न कि व्यक्ति विशेष के रूप में। आपके आशीर्वाद से जब मुझे बिहार सरकार में 15 मार्च 2024 को पुनः मंत्री बनने का अवसर मिला तो मुझे उद्योग एवं पर्यटन विभाग की जवाबदेही दी गयी। पर्यटन मंत्री के 11 माह के कार्यकाल में मैंने बिहार को देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए अनेक योजनाएँ आरंभ कीं और झंझारपुर में भी पर्यटन से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की।
उद्योग मंत्री के रूप में, मैंने यह सुनिश्चित किया कि बिहार को केवल कृषि प्रधान राज्य के रूप में हीं न देखा जाय, बल्कि उद्योग एवं निवेश के लिए भी इसकी एक मजबूत पहचान हो। इसके लिए नीतिगत सुधारों के जरिए तथा सकारात्मक औद्योगिक परिवेश तैयार कर निवेश कों को भरोसेमंद माहौल उपलब्ध कराया गया। परिणामस्वरूप बिजनेस कनेक्ट, 2024 : इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन में देश -विदेश से बड़ी संख्या में उद्योगपति एवं निवेशक शामिल हुए तथा बिहार को 1 लाख 81 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो यह सिद्ध करता है कि बिहार एक पसंदीदा निवेश गन्तव्य के रूप में स्थापित हो चुका है। राज्य में निवेश की बढ़ोतरी एवं उद्योगों की स्थापना से रोजगार के नये अवसर सृजित हुए, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) को नयी दिशा मिली तथा औद्योगिक विकास की संभावनाएँ पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई हैं।
राज्य मंत्रिपरिषद ने बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज – 2025 लॉच किया है, जिसके तहत बिहार में अपनी इकाई की स्थापना से 1000 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले निवेश कों को इकाई की स्थापना हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है। इस पैकेज के परिणाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं और बड़े-बड़े निवेशक राज्य में अपनी बड़ी-बड़ी इकाइयाँ स्थापित करने का प्रस्ताव लेकर पहुँच रही हैं। परिणामस्वरूप राज्य का औद्योगिक विकास एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि की प्रबल संभावना जागृत हुई है। झंझारपुर के लिए भी कई परियोजनाएँ लाने का प्रयास किया। दशकों से अकार्यरत पेपर मिल की जगह बिहार का पहला ग्रीन इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित करने की पहल की, जो आने वाले समय में क्षेत्र के युवाओं के रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए नये अवसर खोलेगा।
राजनीति, मेरे लिए कभी भी सत्ता प्राप्त करने का साधन मात्र नहीं रहा। बल्कि, यह मेरे लिए सेवा का प्रण है तथा अपने क्षेत्र के लोगों की बेहतरी का एक माध्यम है। मेरा हर प्रयास एक बेहतर झंझारपुर के निर्माण को समर्पित है। मैं समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशी विकास की परिकल्पना के साथ हरेक क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों के प्रति सदैव प्रयासरत रहा हूँ।
मैंने अपने छोटे से प्रयास से विगत् 5 वर्षों (2020-2025) में झंझारपुर के लिए जो कुछ किया है, उसका एक झलक ‘प्रगति प्रतिवेदन (रिपोर्ट कार्ड), 2020-2025’ के माध्यम से आपके बीच प्रस्तुत कर रहा हूँ, जिसमें झंझारपुर में किए गए कतिपय महत्वपूर्ण कार्यों को संकलित किया गया है। सभी कार्यों का समावेशन एवं आलेखन से यह अधिक पृष्ठों में समाहित हो पाती। अतएव सार-संक्षेप रूप में प्रकाशित कर आपके अवलोकन के लिए प्रस्तुत है। इस ‘प्रगति प्रतिवेदन (रिपोर्ट कार्ड)’ के अतिरिक्त ‘पंचायतवार प्रगति प्रतिवेदन (रिपोर्ट कार्ड)’ भी आपके समक्ष अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। यह रिपोर्ट कार्ड केवल कार्यों की सूची ही नहीं, अपितु हमारी साझी मेहनत, हमारे संघर्ष और हमारे सपनों का दस्तावेज है। इसमें वह सब परिलक्षित है जो हमने मिलकर पाया और वह भी जो आगे हासिल करना चाहते हैं।
मेरे लिए झंझारपुर केवल विधान सभा क्षेत्र नहीं, अपितु यह मेरा मंदिर, मेरी आत्मा और मेरी साधना का केन्द्र है। झंझारपुर मेरा परिवार है और परिवार से बढ़कर संसार में कुछ नहीं होता। जीवनपर्यंत इसकी सेवा में तत्पर रहूँगा।
आपका अपना,
(नीतीश मिश्रा)
विधायक, झंझारपुर
सह मंत्री,
उद्योग विभाग, बिहार सरकार।
